राजबाड़ा (indore)
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiumclMWN4ixJZG8Db6APoJXIGlppNbfW6WnPbzEGaat1JAlZFl1zx3Tio8CMbotYds70n1FbnPuRzmBTJqhh0xP_4GrN4i3nPTyEntmByp3hr-ZoNbm63KOr6b5G8TBUqS_LUf6UgfQPPM/s320/3DD5BA24-8D7B-46B9-94F6-5017D92763BAL0001.jpg)
मध्यप्रदेश के इन्दोर शहर की पहिचान राजबाडा एक एतिहासिक राजशाही इमारत है, जो होल्कर वंश की सत्ता का केंद्र रहा है | आज आधुनिक शहर इन्दौर मे राजबाडा प्राचीनता की याद संजोये है, राजबाडे का पांच मंजिला भव्य दरवाजा लोगो को बर्बस ही अपनी ओर आकर्षित करता है | इसकी ऊपरी तीन मंजिल चूना, ईट और ज्यादातर लकडी के उपयोग से बनी है| राजबाडे की चौकोर इमारत मे अंदर प्रवेश करते ही सामने की तरफ आँगन मे दो मंजिला पत्थरो से निर्मित भवन है, जो नीचे की तरफ आधार स्तम्भो और ऊपर सभा कक्ष के रूप मे बना है| ऊपर जाने के लिये पत्थरो की सीढीया बनी है, जहाँ से चौकोर राजबाडा का मनोहारी द्रश्य अच्छा लगता है| ऊपर ही एक बडे से कक्ष मे संग्रहालय बना है जिसमे होल्कर वंश की प्राचीन धरोहरे आप देख सकते है| राजबाडे के पीछे की ओर रियासत कालीन एक प्राचीन बडा सा मंदिर भी बना है| राजबाडा आज इन्दौर की प्रमुख व्यवसायिक जगह बन चुका है, जिसके आसपास इन्दौर का प्रमुख बाज़ार स्थापित है| हजारो की संख्या मे लोग यहाँ खरीददारी करने आते है| आज इन्दौर एम.पी. की व्यवसायिक राजधानी है, तभी तो इ...