राजबाड़ा (indore)
मध्यप्रदेश के इन्दोर शहर की पहिचान राजबाडा एक एतिहासिक राजशाही इमारत है, जो होल्कर वंश की सत्ता का केंद्र रहा है |
आज आधुनिक शहर इन्दौर मे राजबाडा प्राचीनता की याद संजोये है, राजबाडे का पांच मंजिला भव्य दरवाजा लोगो को बर्बस ही अपनी ओर आकर्षित करता है | इसकी ऊपरी तीन मंजिल चूना, ईट और ज्यादातर लकडी के उपयोग से बनी है|
राजबाडे की चौकोर इमारत मे अंदर प्रवेश करते ही सामने की तरफ आँगन मे दो मंजिला पत्थरो से निर्मित भवन है, जो नीचे की तरफ आधार स्तम्भो और ऊपर सभा कक्ष के रूप मे बना है| ऊपर जाने के लिये पत्थरो की सीढीया बनी है, जहाँ से चौकोर राजबाडा का मनोहारी द्रश्य अच्छा लगता है| ऊपर ही एक बडे से कक्ष मे संग्रहालय बना है जिसमे होल्कर वंश की प्राचीन धरोहरे आप देख सकते है| राजबाडे के पीछे की ओर रियासत कालीन एक प्राचीन बडा सा मंदिर भी बना है|
राजबाडा आज इन्दौर की प्रमुख व्यवसायिक जगह बन चुका है, जिसके आसपास इन्दौर का प्रमुख बाज़ार स्थापित है| हजारो की संख्या मे लोग यहाँ खरीददारी करने आते है| आज इन्दौर एम.पी. की व्यवसायिक राजधानी है, तभी तो इसे मिनी बोम्बे कहा जाता है|
आज आधुनिक शहर इन्दौर मे राजबाडा प्राचीनता की याद संजोये है, राजबाडे का पांच मंजिला भव्य दरवाजा लोगो को बर्बस ही अपनी ओर आकर्षित करता है | इसकी ऊपरी तीन मंजिल चूना, ईट और ज्यादातर लकडी के उपयोग से बनी है|
राजबाडे की चौकोर इमारत मे अंदर प्रवेश करते ही सामने की तरफ आँगन मे दो मंजिला पत्थरो से निर्मित भवन है, जो नीचे की तरफ आधार स्तम्भो और ऊपर सभा कक्ष के रूप मे बना है| ऊपर जाने के लिये पत्थरो की सीढीया बनी है, जहाँ से चौकोर राजबाडा का मनोहारी द्रश्य अच्छा लगता है| ऊपर ही एक बडे से कक्ष मे संग्रहालय बना है जिसमे होल्कर वंश की प्राचीन धरोहरे आप देख सकते है| राजबाडे के पीछे की ओर रियासत कालीन एक प्राचीन बडा सा मंदिर भी बना है|
राजबाडा आज इन्दौर की प्रमुख व्यवसायिक जगह बन चुका है, जिसके आसपास इन्दौर का प्रमुख बाज़ार स्थापित है| हजारो की संख्या मे लोग यहाँ खरीददारी करने आते है| आज इन्दौर एम.पी. की व्यवसायिक राजधानी है, तभी तो इसे मिनी बोम्बे कहा जाता है|
Travel-:
ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, अहमदाबाद और जयपुर आदि शहरो से इन्दौर के लिये सीधी रेल तथा वस सेवा है|
ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, अहमदाबाद और जयपुर आदि शहरो से इन्दौर के लिये सीधी रेल तथा वस सेवा है|
Local Transport-:
इन्दौर शहर मे सवारी परिवहन हेतु अटल सिटी वस, बीआरटीएस वस, मैजिक वाहन और टैक्सी की सुविधा है|
इन्दौर शहर मे सवारी परिवहन हेतु अटल सिटी वस, बीआरटीएस वस, मैजिक वाहन और टैक्सी की सुविधा है|
Weather-:
अक्टूबर से मार्च तक का मौसम घूमने लायक ज्यादा अच्छा है|
अक्टूबर से मार्च तक का मौसम घूमने लायक ज्यादा अच्छा है|
Near Tourism-:
खजराना गणेश मंदिर,
लाल बाग पैलेस,
कांच मंदिर,
खजराना गणेश मंदिर,
लाल बाग पैलेस,
कांच मंदिर,
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiumclMWN4ixJZG8Db6APoJXIGlppNbfW6WnPbzEGaat1JAlZFl1zx3Tio8CMbotYds70n1FbnPuRzmBTJqhh0xP_4GrN4i3nPTyEntmByp3hr-ZoNbm63KOr6b5G8TBUqS_LUf6UgfQPPM/s320/3DD5BA24-8D7B-46B9-94F6-5017D92763BAL0001.jpg)
Comments
Post a Comment