ज्योतिरादित्य सिंधिया: King of Gwalior, Minister of parliament, Aviation Minister
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhIkr_w40mQJsRatY4xO45bmuH0xKmbyIzDfLRpk4LbSF6nceTK0mhPP0cIGLMujr5JL9bhZO5T9KHlmaeWJ_dFBfIwN9rIdzcvQszJswGSPwTKaKpQ24qkg2g1X7ZkCaecbNRBr7p0zaej/w400-h225/1584024164081_ScIndia__congress_to_BJP__AI.jpg)
मेरा मध्यप्रदेश श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया • श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर स्टेट के वंशज है। ग्वालियर राजघराने के मराठा शाही परिवार के वंशज आज 'सिंधिया' कहलाते है। • ग्वालियर स्टेट की अंतिम महारानी राजमाता विजयाराजे सिंधिया थी, जिन्होंने जनसंघ की स्थापना की थी। इन्होंने ही श्री अटल बिहारी बाजपेई जी को पहली बार अपनी पार्टी से टिकट दिया था। • ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता श्रीमंत माधवराव सिंधिया कांग्रेस के एक बड़े नेता थे। खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कांग्रेस सरकार में कई अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी निभा चुके है। • वर्तमान मोदी सरकार में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नागरिक उड्डयन मंत्री है। • ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मध्यप्रदेश के एक बड़े प्रभावशाली और लोकप्रिय नेता है। जिनके समर्थक ग्वालियर में ही नहीं अपितु मध्यप्रदेश के हर जिले में बड़ी संख्या में मिल जाएंगे। • सिंधिया खानदान का भव्य निवास स्थान 'जयविलास महल' ग्वालियर में स्थित है। जिसके एक हिस्से में पर्यटन विभाग का म्यूजियम संचालित है। • राजमाता की पुत्री वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान की मुख्यमंत्री...