मध्यप्रदेश के युवा लोकप्रिय नेता : श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया
मेरा मध्यप्रदेश
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गढ़ ग्वालियर में पधारे श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य स्वागत किया गया। मध्यप्रदेश बीजेपी इकाई ने महाराज के नाम से चिरपरिचित jyotiraditya Scindia का ग्वालियर में ऐतिहासिक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया।
रोड शो के दौरान सिंधिया के स्वागत हेतु सैकड़ों जगहों पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए, सिंधिया की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार के अनेको मंत्रियों, विधायकों, पूर्व मंत्रियों, सांसदों, पूर्व विधायकों, केंद्रीय मंत्री, हजारों की संख्या में पुलिस बल, कई जिलों के हजारों कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन के अनेकों बारिष्ठ अधिकारी, कलेक्टर आदि लोग उनके स्वागत कार्यक्रम की व्यवस्था खुद संभाल रहे थे। इस भव्य स्वागत कार्यक्रम में पूरे प्रदेश और देश के अनेक हिस्सों से सिंधिया के समर्थक और बीजेपी के कार्यकर्ता लाखों की संख्या में पहुंचे थे। मध्य प्रदेश के इतिहास में अबतक इतना भव्य और सम्मानजनक स्वागत कार्यक्रम और रोड शो किसी भी व्यक्ति का नहीं हुआ।
इससे पहले मालवा के दौरे पर पहुंचे महाराज का देवास और इंदौर में भी यादगार रोड शो आयोजित हुआ था। केंद्र की मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरे देश में खस्ताहाल में पड़े एविएशन सेक्टर को नई गति प्रदान की है। उन्होंने एयरलाइंस कंपनियों को सुविधा और नियमो में राहत देते हुए पूरे देश में 450 नई फ्लाइट चालू करवाई जिसमें से मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में भी 50 नई फ्लाइट चालू हो चुकी है। श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इससे पहले कांग्रेस सरकार में भी कई अहम बड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी निभा चुके है। वह अपनी कार्य शैली और व्यक्तित्व के कारण देश के एक लोकप्रिय और जनहितैषी नेता बन गए हैं।
Comments
Post a Comment