Posts

Showing posts from November, 2021

Clean Survey 2021 में "इंदौर" नंबर 1 तो "मध्यप्रदेश" देश का तीसरा सबसे स्वच्छ राज्य बना

Image
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में मध्यप्रदेश के चार शहर टॉप20 में शामिल हुए हैं। जिसमें पहले नंबर पर इंदौर, सातवें नंबर पर भोपाल, 15वें पर ग्वालियर और 20वें पर जबलपुर रहा है। इंदौर ने लगातार पांचवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड पाया है। तथा मध्यप्रदेश देश का तीसरा सबसे स्वच्छ राज्य चुना गया। विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत मध्यप्रदेश को कुल 31 अवार्ड प्राप्त हुए हैं। धार्मिक नगरी उज्जैन भी देश का दसवां सबसे स्वच्छ शहर बनकर उभरा, उज्जैन के साथ ग्वालियर को भी 3 स्टार रेटिंग मिली है। इसके अलावा पचमढ़ी, देवास, होशंगाबाद, बड़वाह को क्लीन अवार्ड से नवाजा गया। मध्यप्रदेश के प्रतियोगी शहरों में से इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर तो भिंड प्रदेश का सबसे गंदा शहर बना। एमपी के एक शहर को 5* स्टार, नौ को 3* स्टार और 17 को 1* स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।