Posts

Showing posts from October, 2016

Sanchi (साँची)

Image
सांची, भोपाल - विदिशा रेलखंड पर स्थित है। सड़क मार्ग या रेल से सांची स्तूप को देख सकते हैं जो अत्यधिक हरियाली के बीच स्पष्ट दिखाई पड़ता है। यह स्तूप पहाड़ी पर स्थित है। सम्राट अशोक ने इन स्तूपो को बनवाया था, जो बौद्ध धर्म का प्रवर्तक स्थान कहा जा सकता है। यह स्थान पवित्र माना जाता था कि इनमें से अनेक भिक्षु यहीं रहना चाहते थे। आज यह स्थान विश्व धरोहर सूची मे शामिल है, सांची मध्यप्रदेश के रायसेन जिले मे है |

Orchha (ओरछा)

Image
भगवान श्री राम का मंदिर ओरछा की पहिचान है, जिसकी वजह से आज ओरछा एक जाना पहिचाना पर्यटन स्थल है !    टीकमगड़ जिले मे बेतवा नदी के किनारे श्री राम प्रभु का भव्य मंदिर बना है ! इसका निर्माण रानी अहिल्याबाई जी ने करवाया था ! यह मंदिर देश मे श्री राम जी के बडे मंदिरो मे से एक है ! यहाँ आरती के समय बंदूकधारी जवानो द्वारा प्रभु को सलामी देने का रिवाज है !  नदी के किनारे यहाँ भव्य इतिहासिक महल बना है, जो बुन्देला राजवंश की सत्ता का परिचायक है! इस पैलेस का नाम शीशमहल है जो आज शासकीय धरोहर है |   झाँसी और ग्वालियर से ओरछा जाने आने के लिये नियमित बस सेवा है !

BHOJPUR (भोजपुर )

भोजपुर एक धार्मिक स्थल है, जो अपने शिवमंदिर के लिये विख्यात है! यह भोपाल शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर है जहाँ टैक्सी या बस सेवा के माध्यम से जाया जा सकता है !   भोजपुर के प्राचीन शिवमंदिर मे दुनिया का सबसे विशाल शिवलिंग है तथा यहाँ का प्राक्रतिक सौंदर्य अद्भुत है !