Posts

Showing posts from December, 2016

Bhedaghat भेड़ाघाट

Image
जबलपुर शहर के पास करीब 20km दूरी पर भेड़ाघाट एक रमणीय प्राक्रतिक स्थान है, जो नर्मदा नदी के किनारे स्थित छोटा सा गाँव है| मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी और सबसे बड़ी नदी नर्मदा जी अपनी यात्रा के अगले चरण भेड़ाघाट मे आकर संगमरमर की खूबसूरत चट्टानो के बीच बहती हुई झरने के रूप मे खूबसूरत द्रश्य आलौकित करती है| तो यहाँ के वातावरण और नदी किनारो को देखकर पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाता है| भेड़ाघाट की खूबसूरती से प्रभावित होकर अनेको फिल्मो की शूटिंग यहाँ की खास लोकेशन पर हो चुकी है| भेड़ाघाट न केवल जबलपुर जिले का बल्कि पूरे प्रदेश का एक प्रमुख टूरिस्ट प्लेस है| देश- विदेश से बहुत संख्या मे पर्यटक भेड़ाघाट पहुँचते है| यहाँ आप रोपवे द्वारा नदी के ऊपर से गुजरते हुए मनमोहक नजारा देखते हुए एक किनारे से दूसरे किनारे तक भी जा सकते है| (1) DhuAadhar Waterfall = नर्मदा नदी जिस स्थान पर आकर भेड़ाघाट मे जलप्रपात का रूप लेती है, वह धुँआधार झरना कहलाता है| मार्वल रोक्स के बीच बहती हुई नर्मदा नदी की जलधारा झरने के स्वरूप मे यहाँ बौछारो को उत्पन्न करती है तो यहाँ धुँआ सा द्रश्य प्रतीत होता है| (2) Cho

MUSIC KING: TANSEN

Image
तान दे जो मस्त धुनो की गान, ग्वालियर दरबार की बनी शान, बेहट का बढाया देश मे मान, संगीत मे बसती थी इनकी जान.