Orchha (ओरछा)

भगवान श्री राम का मंदिर ओरछा की पहिचान है, जिसकी वजह से आज ओरछा एक जाना पहिचाना पर्यटन स्थल है !
   टीकमगड़ जिले मे बेतवा नदी के किनारे श्री राम प्रभु का भव्य मंदिर बना है ! इसका निर्माण रानी अहिल्याबाई जी ने करवाया था ! यह मंदिर देश मे श्री राम जी के बडे मंदिरो मे से एक है ! यहाँ आरती के समय बंदूकधारी जवानो द्वारा प्रभु को सलामी देने का रिवाज है !
 नदी के किनारे यहाँ भव्य इतिहासिक महल बना है, जो बुन्देला राजवंश की सत्ता का परिचायक है! इस पैलेस का नाम शीशमहल है जो आज शासकीय धरोहर है |
  झाँसी और ग्वालियर से ओरछा जाने आने के लिये नियमित बस सेवा है !

Comments

  1. ओरछा - रामलला की नगरी

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

भिन्ड (Bhind)

Mandu मांडू

Shivpuri शिवपुरी