indore (इन्दौर)

जनसंख्या की नजर से इन्दौर शहर मध्यप्रदेश राज्य का सबसे बडा शहर होने के साथ साथ प्रदेश की आर्थिक राजधानी भी है | यह मिनी बोम्बे के नाम से भी देशभर मे मशहूर है | मालवा के पठार मे स्थित इन्दौर क्रषि और शिक्षण के क्षेत्र मे काफी सम्रद्ध है | इन्दौर जिसका प्राचीन नाम इंद्रपुर था, यहाँ 17वी सदी से मराठा साम्राज्य का अधिपत्य रहा, जिनके शासको मे बाजीराव पेशवा, मल्हारराव होल्कर, यशवन्तराव होल्कर और अहिल्याबाई का नाम प्रमुख है | स्वतंत्र भारत मे इन्दौर मध्यभारत की संयुक्त राजधानी भी रही |
   इन्दौर मे प्रदेश की सबसे बडी व्यापारिक मंडिया है | इन्दौर जिले मे सोयाबीन, मूँगफली, गेंहू आदि फसलो की अधिकता से उपज होती है | यहाँ आईटी पार्क स्थापित किया गया है जहाँ कई अंतर्राष्ट्रीय कंपनी जैसे इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी ने अपने विकास केंद्र स्थापित किये है | मध्यप्रदेश का स्टोक एक्सचेंज भी यही है, मालवा मध्यप्रदेश का सबसे बडा औधोगिक क्षेत्र है, इन्दौर के निकट पीथमपुर मे अनेको अंतर्राष्ट्रीय स्तर के छोटे बडे कारखाने स्थापित है |
Institute-:
इन्दौर मे कई बडे राष्ट्रीय स्तर के शैक्षनिक संस्थान है, जिनमे-
भारतीय प्रबन्धन संस्थान, भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान, देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी, डैली काँलेज, होल्कर साइन्स काँलेज, एसजीएस इंस्टीट्यूट टेक्नोलोजी एंड साइंस, व्यवसायिक अध्ययन संस्थान, महात्मा गांधी मेडिकल काँलेज, इन्डियन इंस्टीट्यूट ओफ मैनेजमेंट, चोइथराम हस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, एटोमिक सेंटर फोर एड्वान्स टेक्नोलोजी आदि |
*TOURISM=
पर्यटन की दृष्टि से इन्दौर बहुत संपन्न है, यहाँ की कुछ प्रमुख जगहे-:
लालबाग महल, राजबाडा महल, खजराना के गणपति, बीजासन माता, छत्रीबाग, अन्नपूर्णा मंदिर, कांच मंदिर, देवगुराडिया मंदिर, टाउन हाँल, बडे गणपति, गोपाल मंदिर, चिडियाघर, केंद्रीय संग्रहालय है जबकि शहर के बाहर तिंचा फाँल (15km), राष्ट्रीय अभ्यारन्य (6km), पातालपानी झरना (35km) है |
Travel=
Bus-:
भोपाल, उज्जैन, देवास और खंडवा से रोज  अटल सिटी ट्रान्सपोर्ट बस सेवा है |
Rail-:
रतलाम रेलवे मंडल के अन्तर्गत इन्दौर जंक्शन है जहाँ से दिल्ली, अम्रतसर, देहरादून, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर के लिये नियमित रेलसेवा है |
Airoplan-:
देवी अहिल्याबाई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से दिल्ली, मुंबई, नागपुर, रायपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद, भोपाल, ग्वालियर  आदि शहरो के लिये वायुसेवा उपलब्ध है |
 
Weather-:
अप्रैल और मई माह मे तेज गर्मी पडती है, जबकि जुलाई से सितम्बर तक बरसात होती है |
Mall-:
सेंट्रल माँल, C-21, मल्हार, ट्रेजर आईलेन्ड, मंगलसिटी आदि
Sport-;
होल्कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम, नेशनल बास्केटबाल एकैडमी, अभय खेल प्रशाल,
Food-:
दाल बाफले, इन्दौरी नमकीन और पोहा

Comments

Popular posts from this blog

भिन्ड (Bhind)

Mandu मांडू

Shivpuri शिवपुरी